महाराजपुर में ढाबे में खाना खाने के बाद रविवार देर रात एक टैंकर चालक की ठंड लगने से हालत अचानक बिगड़ गई। वह टैंकर में चढ़ने के दौरान जमीन पर गिर गया। क्लीनर ने डायल-112 पर काल की तो कोहरे के चलते डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुंच सकी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सीएचसी सरसौल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथी खलासी ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए ठंड लगने से मौत की बात बताई है हालांकि डाक्टरों ने विसरा सुरक्षित रखा है। सरसौल में ढाबे में खाना खाने के लिए रुका था प्रतापगढ़ के भावलपुर डेलहे निवासी 50 वर्षीय संजय कुमार पाल का टैंकर चलाते थे। परिवार में पत्नी मनीषा और तीन बेटियां है। छोटे भाई श्रवण ने बताया कि संजय भौंती स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन का टैंकर चलाते थे। रविवार रात कानपुर से फतेहपुर की तरफ जाते समय सरसौल के पास हाईवे किनारे क्लीनर शिवनारायण के साथ एक ढाबे में खाना खाने के लिए रुका था। खाना खाने के बाद उसको ठंडक महसूस हुई और वह कांपने लगे तो टैंकर में बैठने के लिए केबिन में चढ़ने लगा। तभी वह नीचे गिर पड़े और बेहोश हो गया। साथ में मौजूद खलासी शिवनारायण ने यूपी-112 पर सूचना देने के साथ ही छोटे भाई श्रवण को भी घटना की जानकारी दी। भीषण कोहरे के चलते करीब डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुंच सकी। सरसौल सीएचसी में मृत घोषित गंभीर हालत में संजय को सीएचसी सरसौल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया ठंड लगने से मौत होने की बात कही जा रही है डाक्टरों ने मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते विसरा सुरक्षित रखा है।
https://ift.tt/XT94VyP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply