मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक हालात में कोई खास सुधार की संभावना नहीं है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मेरठ डीएम के आदेश पर 2 जनवरी को जिले में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इन जगहों पर होगा लागू
यह अवकाश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड और संस्कृत शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा। डीएम के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अगले 72 घंटों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले 72 घंटों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से भी सतर्कता बरतने और बच्चों को ठंड से बचाने की अपील की है।
https://ift.tt/XwvJrPB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply