श्रावस्ती में भीषण शीतलहर के कारण जिला प्रशासन ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) श्रावस्ती ने यह आदेश जारी किया है। बीते मंगलवार को भी ठंड के दृष्टिगत बच्चों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित हुआ था। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुशील द्विवेदी ने विभाग द्वारा जारी छुट्टी के आदेश की जानकारी दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और अन्य बोर्डों के विद्यालयों में 24 दिसंबर 2025 को केवल विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। इस दिन छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय अवधि में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। अवकाश के दिन विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कार्य पूरे किए जाएंगे। इनमें पीएम सूर्यघर योजना से संबंधित कार्य, यू-डायस (UDISE) डेटा अपडेट, जीरो पॉवर्टी लाइन परीक्षा पर चर्चा, नॉट-सीडेड प्रकरणों का निस्तारण और अन्य ऑनलाइन डेटा फीडिंग के कार्य शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों और विद्यालय प्रबंधनों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट और भीषण ठंड के कारण छोटे बच्चों के बीमार होने की बढ़ती आशंका को देखते हुए लिया गया है। अभिभावकों ने भी इस कदम का स्वागत करते हुए इसे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हितकारी बताया है।
https://ift.tt/oTac9UZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply