लखनऊ में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश के अनुसार जनपद के सभी विद्यालय, चाहे वे किसी भी बोर्ड से संचालित हों, कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई अब सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू की जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए फैसला आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सुबह के समय ठंड और कोहरे की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जोखिम भरी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि छात्र-छात्राओं को अत्यधिक ठंड से राहत मिल सके। सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश यह निर्देश सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्डों से संचालित सरकारी और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कक्षा का संचालन सुबह 9 बजे से पहले न किया जाए। आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेबसाइट पर उपलब्ध है आदेश प्रशासन ने यह भी बताया कि इस आदेश की प्रमाणिकता जनपद की आधिकारिक वेबसाइट lucknow.nic.in पर देखी जा सकती है। सूचना विभाग को आदेश का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन तक यह जानकारी समय पर पहुंच सके।
https://ift.tt/UiH75Il
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply