गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में नए साल की शुरुआत के साथ ही मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। ठंड और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज इलाज के लिए एमएमजी अस्पताल आ रहे हैं। इनमें हाई ब्लड प्रेशर, सांस लेने में तकलीफ, ऑक्सीजन की कमी और हृदय संबंधी बीमारियों के मामले प्रमुख हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही हार्ट अटैक (एमआई) के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डॉक्टरों ने बताया कि इन मरीजों में अधिकांश की उम्र 45 वर्ष से अधिक है। वर्तमान में, अस्पताल में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है। कई मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। एमएमजी अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। डॉक्टरों के मुताबिक, कड़ाके की ठंड में सुबह बाहर जाकर मॉर्निंग वॉक या भारी व्यायाम करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए, लोगों को फिलहाल घर के अंदर ही हल्के व्यायाम करने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने प्रदूषण को भी बीमारियों का एक प्रमुख कारण बताया है। उनका कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में धूम्रपान न करने वाले लोगों के फेफड़ों को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है। यह क्षति इतनी है, मानो कोई व्यक्ति प्रतिदिन लगभग 10 सिगरेट पी रहा हो। डॉक्टरों ने लोगों से ठंड और प्रदूषण को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। उन्होंने सलाह दी है कि सीने में दर्द, सांस फूलना, चक्कर आना या ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी कोई भी शिकायत होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
https://ift.tt/O5iWDhv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply