बदायूं में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उसावां थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर बॉर्डर पर हुआ। इस दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रॉला पहले सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो को टक्कर मारकर भागा था। बाइक सवार युवक उसी का पीछा कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। यह घटना मंगलवार रात उसावां थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर के कलान बॉर्डर पर काली मंदिर के पास हुई। ट्राले ने उसावां नगर में एफएम हाइवे पर शराब के ठेके के पास खड़ी एक बोलेरो और पास में खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बुलेट पर उसावां थाना क्षेत्र के उदैया नगला गांव निवासी बंटू (25) पुत्र पेशकार, उनके चचेरे बहनोई दिनेश (25) पुत्र पप्पू निवासी नूरपुर, थाना गंजडुंडवारा, जिला कासगंज, और मनोज (28) पुत्र सुदेश निवासी नैनसुख भदैया नगला, थाना सिकंदरपुर वैश्य, जिला कासगंज सवार थे। पीछा करते हुए जब वे उसावां-कलान बॉर्डर पर पहुंचे, तो ट्रैक्टर-ट्राला ने बुलेट सवार तीनों को कुचल दिया। इस हादसे में बंटू और उनके चचेरे बहनोई दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात तक हादसाग्रस्त लोगों का रिश्ता क्लियर नहीं था, इतना जरूर है कि ये आपसी रिश्तेदार हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल मनोज ने पुलिस को बताया कि वह अपने साढ़ू दिनेश के साथ अपनी ससुराल में साले अंकित की बेटी के नामकरण संस्कार में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के बाद किसी काम से उसावां पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि फरार ट्रैक्टर-ट्राला की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। साले-बहनोई की मौत की खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया है।
https://ift.tt/f9sTXEc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply