DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही पर SSP का बड़ा एक्शन:नो एंट्री में ट्रक से महिला की मौत पर SSP ने TSI समेत 7 को किया सस्पेंड

बरेली में बुधवार को नो एंट्री में घुसकर एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया था। जिससे महिला की मौत हो गई थी। मामले में गुरुवार को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। 2 होमगार्ड्स और 2 पीआरडी जवानों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी ट्रैफिक मुहम्मद अकमल की रिपोर्ट के आधार पर की है। घटना स्टेडियम रोड पर बुधवार को हुई थी। SSP अनुराग आर्य ने कहा कि नो एंट्री में भारी वाहन कैसे घुसा, यह ड्यूटी में गंभीर लापरवाही है। इसी वजह से सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने ट्रैफिक प्वाइंट्स को और मजबूत करने और स्टेडियम रोड से डेलापीर तिराहे तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। 100-200 रुपए लेकर वाहनों को एंट्री देते पुलिसकर्मी सूत्रों के मुताबिक, डेलापीर तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ट्रक ड्राइवरों से वसूली करती है। 100-200 रुपए देकर ट्रकों को नो-एंट्री में भी एंट्री मिल जाती है। बुधवार को रोज की तरह ट्रैफिक सब इंसपेक्टर सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी, आरक्षी सौरभ की ड्यूटी लगी थी। डेलापीर तिराहे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिर भी रुपए लेकर पुलिसकर्मियों ने ट्रक को एंट्री दी। इसका अंजाम यह हुआ एक महिला की जान चली गई। अब मामले में सब इंसपेक्टर सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी, आरक्षी सौरभ को सस्पेंड किया गया है। होमगार्ड और पीआरडी जवानों पर भी होगी कार्रवाई हादसे के वक्त ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर होमगार्ड प्रभूदयाल, रामरतन और पीआरडी जवान मान सिंह व धर्मपाल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। SSP ने इसके लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड और जिला युवा कल्याण अधिकारी को पत्र भेजा है। पूरा मामला क्या था…. रिटायर्ड बैंक मैनेजर मुकेश अग्रवाल (65) बुधवार दोपहर अपनी पत्नी सुनीता अग्रवाल (62) को स्कूटी से दवा दिलाने जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही वे मॉडल टाउन स्थित स्टेडियम रोड पर एके आई हॉस्पिटल के पास पहुंचे, तभी नो एंट्री में घुसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी दूर जा गिरी और दंपत्ति सड़क पर गिर पड़े। गिरते ही सुनीता अग्रवाल ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके पति मुकेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक पकड़ा, कार्रवाई जारी हंगामे के बीच पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायल मुकेश अग्रवाल आशापुरम कॉलोनी के रहने वाले हैं, जिनका घर घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। ———————————- ये खबर भी पढ़ेंः- गाजियाबाद में बड़े ज्वैलर्स की दिनदहाड़े हत्या:दुकान में घुसकर आंखों में मिर्ची पाउडर डाला, चापड़ से 12 वार किए; बेटे ने हत्यारे को पकड़ा गाजियाबाद में दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह 9.15 बजे बाजार में गिरधारी लाल वर्मा (75) अपनी दुकान खोलकर अंदर बैठे थे, तभी लूट के इरादे से आरोपी अंकित गुप्ता (30) आया। मिर्ची पाउडर डालने की कोशिश की, तभी कारोबारी उससे भिड़ गए। पढ़ें पूरी खबर….


https://ift.tt/eNKB5w1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *