मैनपुरी जिले में शुक्रवार दोपहर NH-34 बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने इंटरलॉकिंग ईंटों से लदे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया और ट्रक चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिससे इंटरलॉकिंग ईंटें हाईवे पर बिखर गईं। वहीं, ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तत्काल सीएचसी बेवर में भर्ती कराया गया। हाईवे से ईंटें हटाकर यातायात को सुचारु कराया गया। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक की पहचान रामचन्द्र पुत्र जुम्मन सिंह के रूप में हुई है, जो झारखंड के बगोदर थाना क्षेत्र का निवासी है। वह नोएडा से कोलकाता जा रहा था। यह दुर्घटना बेवर थाना क्षेत्र के NH-34 बाईपास पर ग्राम बझेरा के पास हुई। दुर्घटना के कारण सड़क पर ईंटें फैलने से लंबा जाम लग गया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
https://ift.tt/iO80fgH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply