गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरीगंज-चचरी मार्ग पर बरदहा चौराहे के समीप देर रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य वाहनों के सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय पुत्तीलाल छत ढलाई का काम खत्म कर मशीन के साथ ट्रैक्टर से लौट रहे थे। सोमवार देर रात लौटते समय उनके ट्रैक्टर की सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो कार के दाहिने हिस्से से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर का दाहिना पहिया उखड़ कर बाहर निकल गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पहले सामने से आ रही वैगनआर कार को टक्कर मारी, फिर एक मोटरसाइकिल को रौंदते हुए सड़क किनारे खाई में जा पलटा। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक पुत्तीलाल के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी। घायल ट्रैक्टर चालक को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परसपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन कई वाहनों को नुकसान हुआ है। पुलिस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है।
https://ift.tt/XWeCmw7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply