सीतापुर के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। नैमिषारण्य–कल्ली मार्ग पर मनिकापुर भट्ठा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में 19 वर्षीय छात्र अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रों की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हरसानी गांव निवासी अनुज अपने दोस्त प्रियांशु के साथ मड़ारी गांव से अटवा कोचिंग पढ़ने जा रहा था। दोनों छात्र बाइक से मिश्रिख मार्ग की ओर बढ़ रहे थे। नैमिषारण्य–कल्ली मार्ग पर मनिकापुर भट्ठा के पास सीमेंट से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रॉली तिरपाल से ढकी हुई थी और उस पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। कम दृश्यता के कारण पीछे से आ रही बाइक को ट्रॉली दिखाई नहीं दी और वह सीधे उससे टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नैमिषारण्य थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना रिफ्लेक्टर के चलती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/V3mra4o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply