बाराबंकी के रामनगर रानीबाजार–उटखरा मार्ग पर एक सड़क हादसे में मासूम की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतक बच्चे की पहचान संदीप के बेटे प्रतीक (6) के रूप में हुई है। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल प्रतीक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया है। हादसे में गुड्डू पुत्र शिवकैलाश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। ई-रिक्शा में सवार अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक विनीत उर्फ लाला पुत्र रामकिशोर चतुर्वेदी (निवासी चांदपुर) मौके से फरार हो गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पाई है और न ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले सकी है। पीड़ित परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से फरार चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह चालकों के खिलाफ समय पर कार्रवाई न होने के कारण ऐसे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
https://ift.tt/IcVpERO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply