औरैया में गुरुवार रात दिबियापुर-औरैया मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। कंचौसी मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर निवासी हाकिम सिंह अपनी पत्नी मंजू देवी (स्वास्थ्य कर्मी) और बेटी सौम्या (17) के साथ ककोर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हाकिम सिंह दिबियापुर की एक लैब में कार्यरत थे। देर शाम जब वे कंचौसी मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पास ही स्थित श्रीराम ढाबा के मालिक शिवम वर्मा को घटना की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत अपनी कार से घायलों को औरैया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हाकिम सिंह को मृत घोषित कर दिया। मंजू देवी और सौम्या की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर हाकिम सिंह के बेटे सुधांशु सहित अन्य परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/cYpPI3g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply