अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होने से इलाके में सनसनी फैल गई। तेज रफ्तार से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22426 डाउन) की चपेट में आने से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव क्षत-विक्षत हो गया, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोहावल इलाके के किलोमीटर 920/14 और 920/16 के बीच दोपहर करीब 2:03 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बुजुर्ग ट्रैक के नजदीक दिखाई दिए। ट्रेन चालक के पास वाहन रोकने का समय नहीं बच पाया और देखते ही देखते दुर्घटना हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (63) पुत्र गया प्रसाद, निवासी नगर पंचायत सुचितागंज, सोहावल के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, सुरेंद्र कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और अक्सर बिना किसी को बताए घर से निकल जाया करते थे। उनके बेटे देवेंद्र कुमार ने बताया कि इसी वजह से कई बार परिजन उनकी तलाश में भटकते रहे हैं। घटना के बाद जीआरपी ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे की विस्तृत जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से रेल ट्रैक के आसपास सावधान रहने की अपील की है।
https://ift.tt/hNBt6RC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply