अमरोहा में रविवार रात दो अलग-अलग ट्रेन हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। ये घटनाएं अमरोहा देहात थाना क्षेत्र और गजरौला रेलवे स्टेशन पर हुईं। दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जीआरपी ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पहला हादसा अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में खंबा नंबर 28/30 के पास हुआ। यहां एक लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। तलाशी के दौरान मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। दूसरा हादसा गजरौला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। दिल्ली से बरेली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक वेंडर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह वेंडर छोले-भटूरे की ठेली पर काम करता था। ट्रेन जब स्टेशन पर धीमी हुई तो वह भटूरे बेचने के लिए उसमें चढ़ा। करीब दो मिनट रुकने के बाद जब ट्रेन ने रफ्तार पकड़नी शुरू की, तो वेंडर नीचे उतरने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। यात्रियों के अनुसार, गिरने के बाद वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई। हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेलवे स्टेशन का स्टाफ भी घटनास्थल पर मौजूद था। जीआरपी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/pTFcWbJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply