फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में सोमवार को एक 16 वर्षीय किशोरी ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में उसका एक हाथ कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी, जिसके बाद किशोरी को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। यह घटना कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गदनापुर में हुई। किशोरी जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर देवरिया की निवासी है। वह सोमवार को अपनी मौसी की बेटी को छोड़ने गदनापुर स्थित उनके घर गई थी। मौसी के घर से कमालगंज जाने के लिए निकली किशोरी सरस्वती कोल्डस्टोरेज के पीछे रेलवे लाइन से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने कमालगंज की ओर से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन को देखा। ट्रेन को देखकर किशोरी ट्रैक के बीच में खड़ी हो गई। जब ट्रेन बिल्कुल नजदीक आ गई, तो वह अचानक ट्रैक के बीच में लेट गई। ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी का एक हाथ कट गया। यह देखकर ट्रेन के चालक ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) कमालगंज पहुंचाया। घटनास्थल पर लगभग 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, जिसके बाद वह अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने किशोरी की इस हरकत पर आश्चर्य व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलने पर कमालगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घायल किशोरी से उसके घर का फोन नंबर लेकर परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी अपनी मौसी की बेटी को छोड़ने कमालगंज गई थी। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/CtQMbFr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply