चलती ट्रेनों से यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस को आरोपी की सूचना मिली थी, जिसके बाद जीआरपी ने उसे दबोच लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जीआरपी ने उससे पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने चोरी की कई घटनाएं कबूल की हैं। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और जेल भेज दिया जाएगा। जीआरपी ने बताया कि लगभग छह महीने से आरोपी की तलाश की जा रही थी। अब उसकी गिरफ्तारी हुई है। चलती ट्रेन से चोरी करता था सामान जीआरपी ने रेलबाजार थाना क्षेत्र के नेनिहा मोहाल कुम्हार मंडी निवासी सलमान पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में कई नामजद मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी ट्रेनों में चोरी करता था और फिर फरार हो जाता था। जिसके कारण लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को मुखबिर ने आरोपी की सूचना दी, जिसके बाद तत्काल टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से उसके साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को देखकर भागा आरोपी मुखबिर की सूचना के बाद जीआरपी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके मुहल्ले पहुंची थी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसके बाद टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया है। जिसके बाद उसे थाने लाया गया और पूछताछ करने के बाद शाम को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनके साथ एसएसआई विनोद कुमार यादव, एसआई संदीप तिवारी, एसआई मुकुंद लाल यादव, एसआई आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल शिव सिंह, हरिपाल यादव, विजय शंकर, रवि कुमार, दीपक यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, शिवेंद्र कुमार, कैलाश कुमार और बलवंत चौधरी शामिल रहे।
https://ift.tt/M4aEeqh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply