DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ट्रेड शो में झलक रही यूपी की औद्योगिक प्रगति:दूसरे दिन उद्यमियों से लेकर आमजन तक में दिखा उत्साह-उल्लास

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 36वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय यूपी स्टेट ट्रेड शो में प्रदेश की औद्योगिक प्रगति झलक रही है। इस ट्रेड शो को लेकर उद्यमियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और आमजन में खासा उत्साह और उल्लास दिख रहा है। दूसरे दिन स्टाल लगाने वाले पांच उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बीते 8 साल से औद्योगिक विकास की नई इबारत लिख रहे गीडा में उद्योगों की सतत श्रृंखला खड़ी हो रही है। कुछ वर्षों से गीडा के स्थापना दिवस पर ट्रेड शो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य स्तरीय ट्रेड शो लगाया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था और यह सोमवार तक जारी रहेगा। ट्रेड शो के दूसरे दिन आए दर्शकों के रिस्पांस ने उद्यमियों को खूब उत्साहित किया। यहां गीडा में बने उत्पादों के साथ ही यूपी के विभिन्न जिलों के ओडीओपी प्रोडक्ट और नवाचार से बने उत्पाद सबका ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। यहां लोगों को यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि पेप्सिको के कोल्ड ड्रिंक उनके जिले में ही बन रहे हैं और कोका कोला के भी जल्द ही बनने वाले हैं। गीडा की पुरानी यूनिट्स में से एक आईजीएल के स्टाल पर रखा पशु आहार देख लोगों को कौतुक हो रहा है। कारण यह कि हाई प्रोटीन वाला यह पशु आहार एथेनॉल बनाने में प्रयुक्त मक्के के अवशेष को प्रसंस्कृत कर इसे बनाया गया है। अभी टेस्टिंग फेज में इसे पशुपालकों में वितरित किया जा रहा है। आजमगढ़ की ओडीओपी में शामिल ब्लैक पॉटरी को देखने के लिए भी भीड़ जुट रही है। रेडीमेड गारमेंट्स के स्टालों पर भी खरीदारों के आने का सिलसिला बना हुआ है। महिला दर्शकों में सिल्क साड़ियों का आकर्षण छाया हुआ है। सिद्धार्थनगर की ओडीओपी के मेसर्स बुद्धा डिलाइट के स्टाल पर भगवान बुद्ध के महाप्रसाद के रूप में प्रसिद्ध कालानमक चावल से बने बेकरी उत्पाद नवाचार से कारोबार का नया अध्याय बता रहे हैं। गाजीपुर की प्रेरणा राय एंटीक हैंडक्राफ्ट और गिफ्ट आइटम का उत्पादन करती हैं। वह दो दिन में बड़ी संख्या में दर्शकों के आगमन से काफी खुश हैं। उनके स्टाल के एंटीक वस्तुओं को सराहना मिल रही है। लखनऊ के हर्बल टी स्टाल पर कई तरह के फूलों से बनी चाय का स्वाद भी दर्शक ले रहे हैं। ट्रेड शो में स्टाल लगाने वाले उद्यमियों और नवाचारियों गाजीपुर की प्रेरणा राय, कानपुर के शब्बीर अली, सिद्धार्थनगर के अजय रावत का स्पष्ट मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से ओडीओपी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिला है। ओडीओपी और स्थानीय उत्पादों का बाजार एक क्षेत्र विशेष से आगे बढ़कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने लगा है। इन्हें किया गया सम्मानित
ट्रेड शो के दूसरे दिन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रामप्रकाश व चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने स्टाल लगाने वाले पांच उद्यमियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में प्लास्टिक के गमले बनाने वाले ओम बाबू अग्रहरि, बिजली की वायरिंग संबंधी पाइप का निर्माण करने वाले शिवेंद्र टेकरीवाल, रेडीमेड गारमेंट बनाने वाले आकाश यादव, वुडेन ट्वायज बनाने वाले आयुष गर्ग, टेराकोटा ज्वेलरी बनाने वाली रश्मि वर्मा शामिल हैं। इस कार्यक्रम के दौरान ओएसडी अनुपम मिश्र आदि उपस्थित रहे।


https://ift.tt/LkZRjhz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *