श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर आयोजित होने वाले पंच दिवसीय कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह भव्य आयोजन 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा, जिसमें धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कथा, रामलीला, कवि सम्मेलन और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से अयोध्या में श्रद्धा, संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। ट्रस्ट की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रतिदिन प्रातः काल रामचरितमानस का पाठ होगा। दोपहर में कथा प्रवचन और सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी सांस्कृतिक आयोजन सायं से रात्रि 9 बजे तक संपन्न होंगे। जाने कब होगा कौन सा कार्यक्रम
https://ift.tt/eYREFmB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply