सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के NH-30 पर सुरैचा गांव के पास शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने डिवाइडर पार कर रहे ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक्टर चालक बिना सुरक्षित आकलन के डिवाइडर पार कर सड़क को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक की यही लापरवाही भी दुर्घटना का मुख्य कारण बन गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बिहार निवासी ट्रक चालक अजय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस बुलवाकर घायल ट्रक चालक को अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार चालक की हालत में अब सुधार है। इधर हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बताया जाता है कि सड़क पार करते समय ट्रैक्टर चालक ने न तो इंडिकेटर दिया और न ही पीछे आने वाले वाहनों की गति का अनुमान लगाया, जिसके कारण यह हादसा हो सका। घटना के बाद NH-30 पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने मौके पर वाहनों को किनारे लगवाकर नियंत्रित किया। दोनों वाहनों ट्रक और ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कमलापुर प्रभारी निरीक्षक इतुल चौधरी का कहना है कि फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, दुर्घटना कराने और मौके से भागने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
https://ift.tt/FKjHb0B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply