हरदोई में अफेयर को लेकर घर में विवाद के बाद युवती ने ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। युवती अपनी बहन और जीजा के साथ बाइक से जा रही थी। समोसे की दुकान पर जीजा ने बाइक रोकी। तीनों समोसा खा रहे थे। अचानक युवती ट्रक की तरफ दौड़ी। उसने दोना कूड़ेदान में फेंका और ट्रक के नीचे कूदकर लेट गई। ट्रक का पहिया युवती के कमर पर से गुजर गया। यह देख लोग दौड़ पड़े। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, युवती का अफेयर था। गांव वालों ने दोनों को साथ में देख लिया था। इसे लेकर घर में विवाद हुआ। परिजन युवती को जबरन दीदी-जीजा के घर भेज रहे थे। मामला मल्लावां क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग का है। अब जानिए पूरा मामला… सोमवार शाम थाना माधौगंज के शाहपुर वासुदेव निवासी शिवानी (21) अपनी बहन सीमा और बहनोई दिनेश के साथ बाइक से जगतनगर लोहाना रिश्तेदार में जा रही थी। छोटे चौराहे पर समोसा खरीदने के लिए जीजा रुक गए। तीनों समाेसा खा रहे थे। उस वक्त सबकुछ सामान्य लग रहा था। इसी बीच अचानक शिवानी तेजी से सड़क की ओर भागी। बहन ने देखा तो वह चौंक गईं। उसने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक शिवानी तेज रफ्तार ट्रक के नीचे पेट के बल लेट गई। ट्रक का पिछला पहिया उसकी कमर और पैर से होकर गुजर गया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। चीख-पुकार मच गई। कमर, पैर में गंभीर चोट आई थी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से घायल युवती को सीएचसी मल्लावां ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके कमर, पैर में गंभीर चोट आई थी। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव वालों ने प्रेमी के साथ देख लिया था गांव वालों के अनुसार, शिवानी का एक युवक से अफेयर था। गांव के लोगों ने उसे प्रेमी के साथ देख लिया था। यह बात परिजनों को पता चली तो घर में विवाद हुआ था। दो दिन पहले ही शिवानी की दादी माया देवी का निधन हुआ था। परिजन शिवानी को शांत माहौल के लिए सोमवार को उसकी बहन बांगरमऊ निवासी बहन सीमा और बहनोई के साथ भेज रहे थे। युवती प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी। रात में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह परिजनों को शव सौंप दिया गया। SSI राधेश्याम ने बताया– सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है युवती ने ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या की है। युवती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ——————————- ये खबर भी पढ़िए… हर्ष-फायरिंग में युवती की मौत, घोड़ी से उतर दूल्हा भागा, मेरठ में छत पर खड़ी होकर बारात देख ही थी मेरठ की एक बारात में हर्ष फायरिंग में युवती को गोली लगने से मौत हो गई। वह छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। बारात में भगदड़ मच गई। दूल्हे को घोड़ी से उतरकर भागना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/xF47NL1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply