बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर रात नगर के भूड़ चौराहा क्षेत्र में हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राजेंद्र सिंह एक शादी समारोह में कन्यादान करने जा रहे थे। मृतक की पहचान मोहल्ला गिरधारी नगर निवासी राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात वह भूड़ चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित परिचित की बेटी के विवाह में कन्यादान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेंद्र सिंह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। देहात कोतवाली पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फरार चालक की पहचान जल्द की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस अचानक हुए हादसे की खबर जैसे ही राजेंद्र सिंह के घर पहुंची, परिवार में शोक का माहौल छा गया। राजेंद्र सिंह शिक्षण सेवा से रिटायर होने के बाद सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे, जिससे उनकी मौत से क्षेत्र में दुख व्याप्त है।
https://ift.tt/PHxn1jf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply