DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ट्रक की टक्कर से बच्चे समेत 2 लोगों की मौत:लखनऊ में ई-रिक्शे से शादी से लौट रहे थे, 3 लोग गंभीर घायल; ट्रक ड्राइवर हिरासत में

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। इब्राहिमगंज और रानीखेड़ा के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक और एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, उन्नाव के नेवलगंज महाराजपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोग ई-रिक्शा से अपने घर जा रहे थे। तभी लखनऊ से मोहन रोड की ओर जा रहे ट्रक (HR 37D 5189) ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा चालक शनि (38) पुत्र सुरेश, निवासी केवलहार, थाना मलिहाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके साथ उनकी बुआ की बेटी गुड़िया (40) पत्नी दीपू, निवासी जमाल नगर, थाना दुबग्गा, और उनके तीन बच्चे जानवी (12), मानवी (10) तथा वाशु (8) भी सवार थे। टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर गए। दोनों ने उपचार के दौरान तोड़ा दम हादसे में सबसे गंभीर चोटें वाशु (8) और चालक शनि को लगी थीं। निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान चालक शनि (38) ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल वाशु (8) को लोकबंधु अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को ई-रिक्शा से बाहर निकाला और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक मनवीर, पुत्र ओंकार सिंह, निवासी ग्राम मिल्क देवरा खास, थाना कोड फतेहगढ़, जिला संभल को हिरासत में ले लिया है।


https://ift.tt/dWD6m0s

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *