उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक सड़क हादसे में धान से लदा एक डीसीएम ट्रक पलट गया। यह घटना नेशनल हाईवे पर हुई, जहां एक ट्रक ने डीसीएम को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डीसीएम पलट गया और उसमें लदी धान की बोरियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद की। उन्होंने सड़क पर बिखरी धान की बोरियों को हटाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए डीसीएम ट्रक को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। यह हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालगंज गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। डीसीएम चालक श्याम सिंह (निवासी मवई, फतेहपुर) अपनी गाड़ी को मोड़ रहे थे, तभी कानपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम पलट गया और उसमें लदी धान की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। ग्रामीणों की सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें हिमांशु (25 ), हरिशंकर (45) और डीसीएम चालक श्याम सिंह (42) शामिल हैं। घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें फतेहपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पलटे हुए डीसीएम ट्रक को क्रेन की मदद से हाईवे से हटा दिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि इस हादसे में चालक सहित कुल तीन लोग घायल हुए हैं।
https://ift.tt/JmxT6XK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply