मुजफ्फरनगर के जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर किसान यूनियन (तोमर) गुट के सदस्यों द्वारा किए गए हुड़दंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस घटना में 18 नामजद सहित 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों पर टोल बूम तोड़ने, कर्मचारियों को धमकी देने और जबरन टोल फ्री कराने का आरोप है। यह घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर हुई। किसान यूनियन (तोमर) के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में लगभग 30-35 कारों में आए 30-40 लोगों ने टोल पर हंगामा किया। टोल मैनेजर जसवीर सिंह की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने टोल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की, उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से भगा दिया। उन्होंने टोल के बूम तोड़ दिए, तोड़फोड़ की और जबरन टोल प्लाजा को फ्री करा दिया। इस घटना से यात्रियों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। एफआईआर में निखिल चौधरी, हनी उर्फ अहसान, पवन त्यागी, अजय त्यागी, अंकित चौधरी, हसीर, वाजिद रजा, दीपक चौधरी, सोनू, फिरोज, महबूब बालियान, इरशाद, रिहान, साजिद अल्वी, नौशाद अल्वी, आकिल राणा, शानू पहलवान और सिराजू सहित 18 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा, 30-40 अज्ञात लोग भी शामिल हैं। इस घटना से टोल प्लाजा को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ और क्षेत्र की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हुई। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसकी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। तितावी थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 324(4), 191(2-3), 352, 351(2), 131 के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और दंडविधि संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद तितावी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाकियू तोमर गुट की कई गाड़ियों को जब्त कर सीज कर दिया। इन गाड़ियों में हूटर भी लगे हुए थे।
https://ift.tt/6yJBMSI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply