लखनऊ में खेले गए आठवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब बना है। लखनऊ फॉल्कंस फुटबाल क्लब को 2-0 से हराकर टीम ने फाइनल मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच में खेले गए मैच में लखनऊ फॉल्कंस फुटबाल क्लब की टीम ने वापसी करने की कोशिश की,लेकिन पूरे मैच के दौरान शानदार डिफेंस के दम पर टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने कोई गोल नहीं होने दिया। मैच के चौथे मिनट में गोल फाइनल मैच शुरू होते ही चौथे मिनट में उत्कर्ष ने गोल मारकर ट्रेक्ट्रो फुटबाल क्लब को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 9 वें मिनट में आदित्य ने भी गोल कर दिया। इससे टेक्ट्रो फुटबाल क्लब को 2-0 की बढ़त मिली है। मैच के पहले हाफ में टेक्ट्रो फुटबाल क्लब ने बढ़त बनाए रखा। दूसरा हाफ शुरू होते ही दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए, लेकिन सफलता किसी भी टीम को नहीं मिली और इस प्रकार आठवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन टेक्ट्रो फुटबाल क्लब बना। अभिषेक रावत बने बेस्ट गोल कीपर टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड अभिषेक रावत दिया गया। वह टेक्ट्रो फुटबाल क्लब टीम से हैं। बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड लखनऊ फॉल्कंस टीम के मोहम्मद तारीक को मिला। बेस्ट हाफ का पुरस्कार लखनऊ फॉल्कंस टीम को दिया गया। बेस्ट फॉरवर्ड का अवार्ड अमन को दिया गया। वह लखनऊ फॉल्कंस के प्लेयर हैं। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट उत्कर्ष शुक्ला टेक्ट्रो फुटबाल क्लब को दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मौजूद रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया है।
https://ift.tt/cMUwkiq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply