गोंडा जिले के नेहरू स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय टीचर प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बेलसर टीम ने जीत लिया है। देर शाम तक चले फाइनल मुकाबले में बेलसर ने मनकापुर टीम को 18 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बेलसर और कटरा बाजार ब्लॉक की बी टीम के बीच सेमीफाइनल खेला गया, जिसमें बेलसर ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद बेलसर और मनकापुर के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। बेलसर ने 7 ओवर में 98 रन बनाए, जिसके जवाब में मनकापुर की टीम 7 ओवर में 80 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच हार गई। फाइनल प्रतियोगिता के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अमित कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विजेता टीम बेलसर को शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पांडेय और आयोजक विशाल एंड टीम द्वारा विजयी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता मनकापुर टीम को भी उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बेलसर और कटरा बी टीम के बीच ‘कैरी’ नामक खिलाड़ी के आउट होने को लेकर लगभग 40 मिनट तक विवाद चला था। विवाद सुलझने के बाद ही सेमीफाइनल प्रतियोगिता दोबारा शुरू हो सकी। इस पूरी प्रतियोगिता में जिले के 16 अलग-अलग विकास खंडों की टीमों ने भाग लिया था। बीएसए अमित सिंह ने विजयी बेलसर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ हमारे शिक्षक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से इसी तरह की और प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आग्रह किया।
https://ift.tt/7uQo38l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply