बलिया के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने कन्यादान योजना के माध्यम से सामाजिक सहयोग की एक मिसाल पेश की है। संस्था से जुड़े बलिया के तीन सदस्यों सहित प्रदेश की कुल 257 सदस्यों की बेटियों की शादी के लिए 55-55 हजार रुपये के ‘शगुन चेक’ के रूप में 1.41 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई है। टीएससीटी के जिला पदाधिकारियों ने रविवार को नगर के कालिंदीपुरम (बहादुरपुर) निवासी अंजना सिंह (कंपोजिट विद्यालय भरखरा, बेरूवारबारी), बिल्थरारोड क्षेत्र के किड़िहरापुर निवासी रामप्रवेश मौर्य (उप्रावि उधरन, सीयर) और मऊ जनपद के अदारी निवासी रजिया खातून (प्रावि रजमलपुर उर्फ नवापुर नंबर-2, रसड़ा) को उनकी बेटियों के विवाह के लिए शगुन चेक उनके आवास पर भेंट किए। जनपद बेरूआरबारी ब्लॉक के निवासी और प्रयागराज में शिक्षक संस्था के सह-संस्थापक/प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजीव रजक ने बताया कि कन्यादान को एक पुण्य का कार्य माना जाता है। संस्था ने यह विचार किया कि क्यों न ऐसा कुछ किया जाए जिससे टीएससीटी के सदस्यों को इस नेक कार्य का पुण्य घर बैठे मिल सके। इस योजना के पहले चरण में सदस्यों से प्रत्येक बेटी के लिए मात्र एक दान लिया गया। सभी सदस्यों को स्वेच्छा से 301-301 रुपये देने थे। प्रदेश के 51,427 सदस्यों ने कुल 1 करोड़ 41 लाख 35 हजार रुपये का योगदान किया। इस धनराशि में से 55-55 हजार रुपये 257 कन्याओं में वितरित किए गए हैं। रजक ने बताया कि जानकारी और तकनीकी दिक्कतों के कारण पहली बार शुरू हुई इस योजना में कम सदस्य सहयोग कर पाए हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ेगी। संस्था का लक्ष्य प्रत्येक कन्या की शादी पर पांच लाख रुपये की धनराशि देना है। जिला संयोजक सतीश सिंह ने जानकारी दी कि बेटियों के विवाह के लिए जिले के करीब 1100 सदस्यों ने 301-301 रुपये का शगुन दिया था। बलिया के लिए चार कन्याओं के शगुन के चेक आए थे, हालांकि एक कन्या का विवाह किन्हीं कारणों से स्थगित हो जाने के कारण चेक लौटा दिया गया। अंजना सिंह ने कहा कि वह टीएससीटी से गठन के कुछ समय बाद से ही जुड़ी हैं। यह मंच दान का अवसर प्रदान करता है और आवश्यकता पड़ने पर सहारा भी देता है। बेटी के विवाह के शगुन के रूप में 55 हजार रुपये मिलने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है। उन्होंने प्रत्येक शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और कर्मचारी को टीएससीटी से जुड़ने का आग्रह किया।
https://ift.tt/TMit0Fu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply