बागपत जनपद के टटीरी कस्बे में एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना टटीरी स्थित सीएनजी पंप के सामने हाइवे पर हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, टटीरी निवासी अरुण ने बताया कि तीनों युवक एक ही स्कूटी पर सवार होकर टटीरी से बागपत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सीएनजी पंप के सामने हाइवे पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में निशांत, प्रिंस सहित तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है, हालांकि उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर टटीरी पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में टटीरी पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Vr6Y3hk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply