बागपत में किसान मजदूर संगठन ने कस्बा टटीरी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया। बैठक में किसानों के मुद्दों को लेकर जल्द ही जनपद बागपत में बड़े आंदोलन की घोषणा की गई। अन्नु मलिक ने कहा कि सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गन्ने के भाव में मात्र 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि गन्ना धुलाई का भाड़ा 3 रुपये बढ़ा दिया गया है, जिसे उन्होंने किसानों के साथ अन्याय बताया। मलिक ने आवारा गोवंश की समस्या पर भी बात की, कहा कि सरकार के दावों के बावजूद आवारा गोवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने एकमुश्त समाधान योजना (OTS) को भी किसानों के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना में केवल 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है, जबकि बिजली विभाग ने अधिकांश उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाकर 3 किलोवाट कर दिया है, जो किसानों के साथ धोखा है। अन्नु मलिक ने दोहराया कि किसान मजदूर संगठन हमेशा किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन इन सभी मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगा और सभी किसानों व मजदूरों से संगठन से जुड़ने की अपील की। बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कई नई नियुक्तियां भी की गईं। टटीरी कस्बे के मनोज राजपूत को जिला सचिव, कार्तिक राजपूत को युवा जिला महासचिव बागपत, विपिन मानव को नगर अध्यक्ष और राहुल मानव को युवा नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कई अन्य सदस्यों ने भी संगठन की सदस्यता ग्रहण की और संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने अंत में घोषणा की कि किसान मजदूर संगठन जल्द ही इन सभी मुद्दों को लेकर जनपद बागपत में एक बड़ा आंदोलन करेगा।
https://ift.tt/3yVbZfo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply