मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हो गया। यहां बेकाबू ट्रक ने बारात से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की ऑन स्पॉट ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए मृतक युवकों के शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। ट्रक की तलाश की जा रही है। आईए जानते हैं कैसे हुआ हादसा सरधना के ग्राम पोहल्ली निवासी शिवा पुत्र लीलू की शुक्रवार को शादी थी। गांव से बारात कंकरखेड़ा की मार्शल पिच के निकट एमएमजी विवाह मंडप में आयी थी। रात में बारात ठीक ठाक मंडप पहुंच गई। बाराती खाना खाने के बाद घर के लिए चल दिए। इन ही बारातियों में 18 वर्षीय पोहल्ली निवासी आशू पुत्र सुखबीर व 17 वर्षीय आदी पुत्र संजय के अलावा हापुड़ निवासी 17 वर्षीय वेद उर्फ बेदू पुत्र भरत सिंह भी शामिल थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए चल दिए और बीच रास्ते में नंगलाताशी के निकट उनका हादसा हो गया, जिसमें वेद उर्फ बेदू और आदी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आशू गंभीर रूप से घायल हो गया। 30 मीटर तक घसीटकर ले गया ट्रक वेद, आशू और आदी स्पलेंडर बाइक पर सवार थे। नंगलाताशी चौकी से 100 मीटर आगे पीछे से जा रहे तेज रफ्तार 24 टायरा ट्रक ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक फिसल गई। इसके बाद ट्रक चालक बाइक को रौंदता हुआ निकल गया। बाइक पिछले पहिये में करीब 30 मीटर तक घिसटती चली गई। लोग जब तक कुछ कर पाते, तब तक आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर सीओ दौराला मौके पर पहुंचे कोहरे में हादसे की सूचना पाकर सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल, कंकरखेड़ा एसएचओ विनय कुमार सिंह भी मौके पर आ गए। एसएचओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक के पहिये में फंस जाने के कारण वेद उर्फ बेदू व आदी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका साथी आशू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि ग्रामीणों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी भिजवा दिये। फोरेंसिक टीम भी पहुंची जांच करने हादसे की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने साक्ष्य जुटाए और छानबीन की। सड़क पर करीब 30 मीटर तक बाइक घिसटने के निशान मिले हैं। एक जगह काफी खून भी मिला है। घसीटे जाने के कारण दोनों शव बेहद बुरी स्थिति में थे। एक के ऊपर से तो पहिया भी उतर चुका था। फिलहाल पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरु की है। शुक्रवार सुबह पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रक की तलाश करेगी जो शामली की तरफ भागा है। सीओ ने की दो की मौत की पुष्टि सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की ऑन स्पॉट मौत हुई है जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं। घायल युवक मूकबधिर बताया जा रहा है।
https://ift.tt/X1sjt7Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply