संभल में “मैं जिंदा हूं साहब”…. लिखकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने वाले शख्स की कहानी झूठी निकली है। वोट नहीं कटा है, बल्कि राशन कार्ड से केवाईसी न करने के चलते नाम कट गया है, उसके साथ एक बेटे और बेटी का भी नाम कटा है। डीएम के निर्देश पर नायह तहसीलदार ने 35-40 लोगों के बयान दर्ज कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी। रविवार को जनपद संभल की तहसील चंदौसी के थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर जांच करने के लिए पहुंचे। गांव निवासी तेजपाल पुत्र नंदकिशोर ने अपनी पत्नी शीला और वीरपाल पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का दावा करते हुए 2 करोड रुपए की 12 बीघा जमीन बेचने का आरोप लगाया था। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया सहित तहसील चंदौसी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे मामले की गांव में जांच कराई गई। नायब तहसीलदार ने ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद यादव, पत्नी शीला देवी सहित 35 से 40 लोगों से बातचीत करने के बाद कुछ लोगों के शपथ पत्र लिए हैं। आरोप लगाने वाले तेजपाल सिंह से नायब तहसीलदार ने फोन पर बातचीत कर गांव जाकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा तो उसने जान का खतरा बताते हुए आने से मना कर दिया। नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर बताया कि तेजपाल सिंह द्वारा पत्नी सहित अन्य लोगों पर जो आरोप लगाए गए थे वह झूठे हैं। ब्लॉक स्तर से कोई मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है, राशन कार्ड से केवाईसी ना होने के चलते उसका नाम काटा है, दो बच्चों का नाम भी काटा है पहले 6 लोगों का राशन मिल रहा था अब तीन लोगों का उसे राशन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की पत्नी ने बातचीत में बताया कि 6 महीने घर नहीं आते हैं और जमीन बेचना चाहते हैं, सारी जमीन बिक जाएगी तो मैं अपने बच्चों को कैसे पाल पाऊँगी।आपको बता दें कि वर्ष 2005 में तेजपाल की शादी शीला पुत्री रामनिवास निवासी गांव बरखेड़ा, थाना बिसौली, जनपद बदायूं के साथ हुई थी। उसके चार बच्चें हैं, जिनके नाम दीक्षा, मंजू, कौशल एवं उमेश है। तहसीलदार ने बताया कि पंचायत सचिव मनोज कुमार, ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद, राशन डीलर रमेश चंद्र, बीएलओ सुशील कुमार, पत्नी शीला देवी एवं गांव के पान सिंह, महेंद्र, अनिल, सचिन शर्मा, हेम सिंह, खुशीराम, दुर्वेश यादव, मूलचंद, दीनदयाल, नौबत सिंह, रोशन लाल, श्यामलाल आदि के शपथ पत्र लिए गए हैं।
https://ift.tt/XvsMCel
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply