बलरामपुर शहर के झारखंडी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से लंबित ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है। इससे नगरवासियों को यातायात जाम से स्थायी मुक्ति मिलने की उम्मीद है। मुख्य अभियंता, एनएचएआई द्वारा एनओसी जारी होने के बाद, प्रस्तावित टू-लेन ओवरब्रिज का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग-730 (बहराइच मार्ग) पर किमी 323.680 से 324.845 के बीच किया जाएगा। इस परियोजना को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग बलरामपुर शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है, जो शहर को दो हिस्सों में बांटता है। ट्रेनों के आवागमन के दौरान फाटक बंद होने पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे कई बार घंटों तक यातायात बाधित रहता है। इसके अतिरिक्त, रेलवे पटरी के दोनों ओर दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने हाल ही में अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क के बीच से नापी कर 12 फीट की सीमा पर लाल निशान भी लगवाए हैं।
इस परियोजना को साकार करने में सदर विधायक पल्टूराम और जिला प्रशासन के सतत प्रयास शामिल रहे हैं। विधायक पल्टूराम ने बताया कि उन्होंने पूर्व में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंपा था और आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री से भी इस विषय पर चर्चा कर निर्माण प्रक्रिया को गति देने का प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग से एनओसी मिलने के बाद अब दूसरी कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
https://ift.tt/xDsUmKk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply