DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी DM बोले-डंडे से यातयात नियम फॉलो नहीं होते:SSP ने कहा-ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों के परिवार सजा पाते हैं

झांसी में यातायात माह नवंबर का समापन हो गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस-प्रशासन की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में मदद करने वाले संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान किया। साथ ही कहा कि चालान से सरकार को खजाना नहीं भरना बल्कि, इंसानों के जीवन रक्षा के लिए कदम उठाए जाते हैं। आपको अपने जीवन का मोल समझना होगा। रोड सेफ्टी कार्यक्रम की तीन तस्वीरें देखें… बता दें कि पूरे नवंबर के महीने में यातायात माह मनाया गया। जिसमें वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए प्रेरित किया गया तो दूसरी तरफ जानबूझकर नियम तोड़ने वाले वाहनों के चालान भी किए गए। इसके अलावा स्कूल्स, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में जाकर वहां पढ़ने और काम करने वालों को भी जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में सामाजिक, व्यापारिक और यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी सहयोग किया। शुक्रवार को जब यातायात माह का समापन हुआ तो शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सम्मान समारोह और सेमिनार आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, ओलंपियन और मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद, आरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। साथ ही स्कूली बच्चों और पुलिस रिक्रूट्स को भी इसमें शामिल किया गया। DM बोले-पुलिस को समझाना पड़ता है कि आपकी जान कीमती है जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि जब हम लोग डंडा या चालान का डर दिखाकर रूल्स फॉलो करवाते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हमें खजाना भरना है। सरकार का उद्देश्य ये है कि किसी की सड़क हादसे में जान न जाए। उन्होंने कहा कि डंडे से जागरूकता नहीं आती। इसलिए आपको खुद ये बात जननी चाहिए कि आपकी जान कितनी कीमती है। लेकिन, लोगों को हमें (प्रशासन) को बताना पड़ता है कि आपका जीवन अमूल्य है। इस मौके पर उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलाई। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाने वालों को सम्मानित भी किया। SSP ने माज़ाक़-माज़ाक़ में समझाए ट्रैफिक रूल्स के फायदे झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मजाकिया अंदाज में कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने और फॉलो न करने वालों को लेकर समझाया। उन्होंने कहा कि लड़के अक्सर रूल तोड़ने में आगे होते हैं। वह खुद को हीरो समझ लेते हैं। लेकिन, उन्हें नहीं पता होता कि वह रियल लाइफ में कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं। ओवर स्पीडिंग से आप कहीं भी नहीं पहुंचेंगे बल्कि, सीधा ऊपर का टिकट कट सकता है। और वहां भी कोई गैरन्टी नहीं कि आप स्वर्गवासी ही होंगे। तो रूल्स फॉलो करिए जिससे आपकी गलती की सजा आपके परिवार को न भुगतनी पड़े।


https://ift.tt/jqxPkCF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *