झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बुलडोजर चलने लगा है। यहां पटरियां और स्लीपर उखाड़े जा रहे हैं। ऐसे में पूरे प्लेटफॉर्म को रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया है। आज से इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। वहीं, दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के दवाब को देखते हुए रेलवे ने 31 ट्रेनों को झांसी से पहले डायवर्ट कर दिया है। लोग परेशान, बोले ट्रेन में बैठने के बाद मिली जानकारी लंबी दूरी की 31 ट्रेनों को रेलवे ने झांसी से पहले के स्टेशनों से डायवर्ट किया तो यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई। जिन्हें जानकारी नहीं हुई वह अब ट्रेनों में सवार होकर फंस गए हैं। ऐसे में कई यात्रियों ने रेलवे से शिकायत भी की हैं। उनका कहना है कि उन्हें मैसेज आया था लेकिन, वह देख नहीं सके। ऐसे में जिन्हें दिल्ली की ओर से झांसी के लिए सफर करना था, वह अब ग्वालियर से भिंड और बीना पहुंच गए हैं। झांसी-ललितपुर मेमो बहाल प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बन रहे वॉशेबल एप्रोन के चलते रेलवे ने सभी मेमो ट्रेनों समेत 22 ट्रेनों का संचालन झांसी से निरस्त कर दिया था। लेकिन, इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी। इसके बाद यात्रियों ने झांसी-ललितपुर मेमो चलाने के लिए मांग शुरू कर दी। जिसके बाद रेलवे ने अब झांसी-ललितपुर मेमो चलाने का निर्णय लिया है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी-ललितपुर और झांसी-बीना के बीच मेमो ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है।
https://ift.tt/MYj3sI0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply