झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से ग्वालियर–बरौनी मेल के सहारे कानपुर–लखनऊ या उसके आगे का सफर करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने सूचना जारी कर बताया है कि ग्वालियर–बरौनी मेल को ग्वालियर से ही डायवर्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं, ताज एक्सप्रेस को भी ग्वालियर तक सीमित कर दिया गया है, इसलिए यह ट्रेन भी अब झांसी नहीं आएगी। ग्वालियर–बरौनी मेल अब झांसी नहीं आएगी झांसी रेल मंडल की ग्वालियर से चलकर विरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए चिरगांव, मोठ, एट, उरई, कालपी के रास्ते कानपुर–लखनऊ होते हुए बरौनी जाने वाली ट्रेन संख्या 11123 तथा बरौनी से ग्वालियर लौटने वाली ट्रेन संख्या 11124 का रूट बदल दिया गया है। अब यह ट्रेन बरौनी से कानपुर सेंट्रल पहुंचने के बाद डायवर्टेड मार्ग पर भेजी जा रही है। पहले यह ट्रेन कानपुर के बाद पुखरायां, कालपी, उरई होते हुए झांसी आती थी, लेकिन अब यह झांसी स्टेशन नहीं आएगी। इसी तरह वापसी में भी यह ट्रेन ग्वालियर लौटते समय झांसी होकर नहीं गुज़रेगी। झांसी से तीन हजार यात्री होते थे ट्रेन में सवार बता दें कि दक्षिण और पश्चिम के राज्यों में काम करने वाले यात्रियों के लिए बरौनी मेल सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। इन राज्यों से झांसी पहुंचने वाले यात्रियों को बरौनी मेल में सीट भी आसानी से मिल जाती है। रेलवे के डेटा के अनुसार औसतन 3 हजार यात्री अकेली ग्वालियर-बरौनी मेल में झांसी और दूसरे स्टेशनों हर दिन सवार होते हैं। लेकिन, अब जब ट्रेन झांसी नहीं आ रही तो ऐसे में यात्री सीधे ग्वालियर जा रहे हैं। वहीं, से ग्वालियर-बरौनी मेल में सवार हो रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में मुसाफिर बस स्टैंड पहुंच रहे हैं। ताज एक्सप्रेस नई-दिल्ली से ग्वालियर तक आ रही जिस तरह ग्वालियर-बरौनी मेल मध्यम वर्ग के यात्रियों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है, ठीक उसी तरह ताज एक्सप्रेस भी झांसी से दिल्ली जाने वाले श्रमिक और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। लेकिन, कोहरा और प्लेटफॉर्म पर एप्रोन निर्माण के चलते इसे भी रेलवे ने सीमित कर दिया है। ये गाड़ी अब नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच ही चल रही है। बता दें कि ताज एक्सप्रेस में हर दिन 4 हजार यात्री झांसी, दतिया, डबरा और ग्वालियर से सवार होते हैं।
https://ift.tt/HkCKz0h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply