DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी से कानपुर जाने के लिए ग्वालियर पहुंच रहे यात्री:बरौनी मेल को रेलवे ने किया डायवर्ट, ताज एक्सप्रेस भी 100 किलोमीटर पहले से दिल्ली लौट जाएगी

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी मेल से कानपुर-लखनऊ और उसके आगे का सफर करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है। रेलवे सूचना जारी कर कह दिया है कि ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली ट्रेन ग्वालियर से डायवर्ट कर दी गई है। साथ ही ताज एक्सप्रेस को भी ग्वालियर तक सीमित कर दिया है। ये ट्रेन भी झांसी नहीं आएगी। बता दें कि झांसी रेल मंडल के ग्वालियर से चलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चिरगांव, मोठ, एट, उरई, कालपी होते हुए कानपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 11123 और बरौनी से इसी रूट पर होते हुए ग्वालियर पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल का रूट रेलवे ने बदल दिया है। ये ट्रेन अब बरौनी से कानपुर सेंट्रल पहुंचने के बाद बदले हुए रूट पर मोड़ी जा रही है। यानी अभी तक जो ट्रेन कानपुर के बाद पुखरायां, कालपी, उरई के रास्ते से झांसी पहुंचती थी, वह अब यहां नहीं आ रही। इसी तरह ग्वालियर से वापसी करने में भी ये गाड़ी झांसी नहीं आ रही है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रोन का काम चलने के कारण यहां प्लेटफॉर्म खाली नहीं है। ऐसे में ट्रेनों का दवाब भी प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 4/5 पर पड़ रहा है। इसी कारण बरौनी मेल को भी डायवर्ट कर दिया गया है। यह स्थिति 8 जनवरी तक रहेगी। झांसी से तीन हजार यात्री होते थे ट्रेन में सवार बता दें कि दक्षिण और पश्चिम के राज्यों में काम करने वाले यात्रियों के लिए बरौनी मेल सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। इन राज्यों से झांसी पहुंचने वाले यात्रियों को बरौनी मेल में सीट भी आसानी से मिल जाती है। रेलवे के डेटा के अनुसार औसतन 3 हजार यात्री अकेली ग्वालियर-बरौनी मेल में झांसी और दूसरे स्टेशनों हर दिन सवार होते हैं। लेकिन, अब जब ट्रेन झांसी नहीं आ रही तो ऐसे में यात्री सीधे ग्वालियर जा रहे हैं। वहीं, से ग्वालियर-बरौनी मेल में सवार हो रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में मुसाफिर बस स्टैंड पहुंच रहे हैं। ताज एक्सप्रेस नई-दिल्ली से ग्वालियर तक आ रही जिस तरह ग्वालियर-बरौनी मेल मध्यम वर्ग के यात्रियों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है, ठीक उसी तरह ताज एक्सप्रेस भी झांसी से दिल्ली जाने वाले श्रमिक और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। लेकिन, कोहरा और प्लेटफॉर्म पर एप्रोन निर्माण के चलते इसे भी रेलवे ने सीमित कर दिया है। ये गाड़ी अब नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच ही चल रही है। बता दें कि ताज एक्सप्रेस में हर दिन 4 हजार यात्री झांसी, दतिया, डबरा और ग्वालियर से सवार होते हैं।


https://ift.tt/HkCKz0h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *