झांसी में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे SIR (स्पेशल इंटेंशिव रिवीजन) को लेकर लोग अपने फॉर्म भरने के लिए इधर-इधर भटक रहे हैं। वहीं, वोटर्स की सुविधा के लिए जीवनशाह के मदरसे में कैंप आयोजित कर फॉर्म भरे जा रहे हैं। यहीं, एक ऐसा फॉर्म आया, जिसमें वोटर युवक है और उसकी तस्वीर की जगह लड़की की फोटो लगी हुई है। हालांकि, नाम और पते में कोई अंतर नहीं है। जीवनशाह के मदरसा इस्लामिया माहदुल मआरिफ़ में SIR को लेकर कैंप आयोजित किया जा रहा है। यहां नगर निगम के 60 वार्ड के वोटरों के लिए साल 2003 के SIR की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। कैंप के आयोजक ने बताया कि फॉर्म लेकर आ रहे वोटर्स के सबसे बड़ी परेशानी 2003 की मतदाता सूची है। जिसमें उनके परिजनों के नाम उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं, कई लोगों के डेटा में भी गड़बड़ी सामने आ रही है। हालांकि, मौके पर पहुंचे बीएलओ ने उन्हें सुधार के तरीके भी बताए हैं। आयोजक नासिर खान ने बताया कि कैंप आगामी 4 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें झांसी सदर विधानसभा के सभी मतदाताओं के फॉर्म भरने से लेकर पिछली SIR सूची में उनके नाम तलाशने तक सभी सुविधा दी जाएगी। कैंप में पहुंचीं महिलाओं ने बताया कि वह अपने नाम और 2003 की सूची को लेकर काफी परेशान थीं, कैंप लगने से उन्हें काफी राहत मिल गई है। फॉर्म पुरुष का, फोटो महिला की कैंप में फॉर्म लेकर पहुंचे एक मतदाता के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, जब कैंप में वह फॉर्म भरने पहुंचा तो उसके फॉर्म में लड़की का का फोटो लगा हुआ था। सिविल लाइंस के रहने वाले कल्लू पुत्र सलीम शाह के फॉर्म में महिला की फ़ोटो लगी हुई है। हालांकि, बीएलओ ने बताया कि वह अपनी अपडेट फोटो लगाकर फॉर्म जमा कर दें, जिससे कि अब उनके डेटा में सुधार हो जाएगा। वहीं, मतदाताओं के नाम की स्पेलिंग (हिंदी-इंग्लिश) में गलत दर्ज है।
https://ift.tt/vKsznqU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply