DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी में 7,052 ने छोड़ी एलटी ग्रेड परीक्षा:12,440 को होना था शामिल, आए सिर्फ 5,388 अभ्यर्थी, बोले-जिन्होंने पढ़ाई नहीं की, उनके लिए मुश्किल था पेपर

झांसी में शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पहले दिन दो पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गईं। हालांकि, दोनों ही पाली में 50 परसेंट से कम अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। हिंदी लिटरेचर की परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर आसान था। कुछ जगह थोड़ी दिक्कत आई लेकिन पूरा पेपर बढ़िया था। महिला अभ्यर्थी ने कहा कि जिन्होंने पढ़ाई नहीं की उनके लिए पेपर कठिन होता ही है। दो तस्वीरों में देखें परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों का उत्साह… बता दें कि सुबह 9 से 11 बजे तक पहली शिफ्ट में झांसी के 22 सेंटर पर 9326 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए रजिस्टर किया गया था। कड़ी चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को सेंटर के अंदर प्रवेश दिया गया। यही वजह रही कि पहली पाली में किसी भी तरह से परीक्षा बाधित नहीं हुई। हालांकि, इस पाली में 4018 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए बाकी, 5308 ने परीक्षा छोड़ दी। 11 बजे पेपर छूटने के बाद दूसरी शिफ्ट की तैयारियां शुरू हो गईं। हालांकि, दूसरी शिफ्ट में 8 सेंटर बनाए गए थे, जिन पर 3114 अभ्यर्थी रजिस्टर थे। लेकिन, दूसरी शिफ्ट में भी आधे से ज़्यादा अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए। यहां 1370 ने परीक्षा दी जबकि उससे ज़्यादा 1744 ने पेपर में शामिल नहीं होना ही ठीक समझा। सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि दोनों पाली में 50 प्रतिशत से कम अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। लेकिन, अच्छी बात ये रही कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रैन बसेरों का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों के जरूरत के सामान, बैग जैसी चीजों को जमा करने के लिए सेंटर पर ही निशुल्क व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थी बोले-ठीक था पेपर कुछ जगह अटके हिंदी लिटरेचर का एग्जाम देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि अधिकांश पेपर ईज़ी था लेकिन कहीं कहीं थोड़ी समस्या आई। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर काफी ईज़ी था। समय थोड़ा कम लगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार सफल होने के चांस ज़्यादा हैं। जालौन से आईं अभ्यर्थी शिल्पी जालौन में स्कूल चलाती हैं और वहां की प्रिंसिपल हैं। उन्होंने बताया कि एग्जाम काफी ईज़ी रहा है। हालांकि, कुछ प्रश्न थोड़े टफ लग रहे थे। लेकिन उम्मीद है कि उनका एग्जाम क्लियर हो जाएगा।


https://ift.tt/6MAuHG1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *