झांसी में 25 लाख ठगने के मामले में महक कंपनी की डायरेक्टर डॉली श्रीवास्तव को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। वो 4 साल 9 महीने से फरार थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आज वो किसी काम से झांसी आई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसको प्रेमनगर से अरेस्ट कर लिया। इससे पहले 4 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। आरोपियों ने बीएचईएल के रिटायर्ट कर्मचारी खेमचन्द शर्मा से 25 लाख रुपए ठग लिए थे। पीड़ित ने 23 फरवरी 2021 को प्रेमनगर थाना में केस दर्ज कराया था। तब से पुलिस डॉली श्रीवास्तव की तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी के बाद पीड़ित खेमचन्द शर्मा ने एसएसपी से मिलकर पुलिस का आभार जताया है। फंड का पैसा ठग लिया था पीड़ित खेमचंद्र शर्मा प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ स्थित इस्लामगंज मोहल्ला के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया- 2020 में बीएचईएल से रिटायर हुआ था। उनके क्षेत्र में नगरा के हीरापुरा निवासी मनोज कुमार पाठक पुत्र करण पाठक महक इंडिया म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड कंपनी लेकर आया। उसने पीड़ित को कंपनी की एफडीआर, एमआईएस और आरडी में निवेश करने पर बैंक से अधिक ब्याज मिलने का लालच दिया। झांसे में आकर खेमचंद्र ने कंपनी में 25 लाख रुपए निवेश कर दिए। इसमें 20 लाख अपने नाम और 5 लाख रुपए अपनी अविवाहित 3 बेटियों रचना, रीना और दीपा के नाम से जमा करा दिए। कुछ समय बाद कंपनी बंद हो गई। तब पता चला कि आरोपियों ने खेमचंद्र और अन्य लोगों का पैसा फर्जी तरीके से जमा कराया। फिर अपने प्रॉपर्टी के कार्य में निवेश कर लिया। रिटायरमेंट की सारी जमा पूंजी चली गई। 5 लोगों पर लिखी थी FIR पीड़ित की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने 23 फरवरी 2021 को मनोज कुमार पाठक, नैनागढ़ निवासी किशोर कुमार साहू, कंपनी के सीएमडी उत्कर्ष श्रीवास्तव, कंपनी की डायरेक्टर उत्कर्ष की पत्नी डॉली श्रीवास्तव और अध्यक्ष लखनऊ के सेक्टर एम आशियाना निवासी वंदना श्रीवास्तव के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया था। सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि मामले में डॉली श्रीवास्तव 56 महीने से फरार चल रही थी। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। आज उसको अरेस्ट कर लिया। डॉली श्रीवास्तव अहमदाबाद की रहने वाली है। फिलहाल नोएडा में इको थर्ड थाना क्षेत्र के कृष्णा रेजीडेंसी में रहती है।
https://ift.tt/HnTXdhW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply