झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कराए जा रहे सम्मेलन में बुधवार को 222 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ जीवन भर के लिए थामा। सम्मेलन में 201 जोड़ों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। वहीं, 21 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कुबूल किया। कोंछाभवर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मलेन में बुधवार को 222 जोड़ों ने भाग लिया। जिले के सभी ब्लॉक से आए जोड़ों का यहां उनके रीति रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया है। बता दें कि बबीना, बड़ागांव, बंगरा, मोठ, चिरगांव से यहां जोड़े पहुंचे हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 21 जोड़ों का निकाह भी पढ़वाया गया। समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया कि आज आयोजित सम्मेलन में 222 जोड़ों को शामिल किया गया है। यहां शामिल हुए जोड़ों को 21 उपहार दिए गए हैं।
https://ift.tt/GKe7yTJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply