झांसी में हाइवे पर एक छात्र की लाश मिली है। मृतक के पिता ने कहा- जहां लाश मिली, वो स्थान घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। इतनी दूर बेटा पैदल नहीं जा सकता। उसकी हत्या हुई है। उसके पास से मोबाइल और ईयरफोन भी मिले हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट में युवक की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नमो होम्स के पास हुई है। 15 मिनट पहले भाई से बात हुई थी मृतका का नाम शब्द अग्रवाल (18) पुत्र राजेंद्र अग्रवाल था। वह शहर कोतवाली के चौधरयाना मोहल्ला का रहने वाला था। मृतक के पिता राजेंद्र अग्रवाल ने बताया- मेरे बेटे शब्द ने 12वीं कक्षा का प्राइवेट फार्म भरा था। बुधवार शाम लगभग 5 बजे वह घर से बिना बताए निकला था। लगभग 6 बजे बड़े बेटे अंशुल ने फोन लगाया तो शब्द ने बताया कि हाइवे पर हूं। थोड़ी देर में घर आने की बात कही। मगर थोड़ी देर बाद पुलिस का फोन आया कि नमो होम्स के पास शब्द का एक्सीडेंट हो गया। हम लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस खड़ी थी। पता चला कि शब्द की मौत हो गई और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। घर से नमो होम्स की दूरी लगभग 10 किलोमीटर दूर है। इतनी दूर बेटा पैदल नहीं जा सकता। उसकी हत्या की गई है। पिता की मिशन कम्पाउंड में दुकान शब्द की मौत के बाद घर में मातम छाया है। वह दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई का नाम अंशुल है। पिता की मिशन कम्पाउंड में एटूजेड के नाम से इलेक्ट्रिक शॉप है। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां पूनम अग्रवाल बेहोश हो गई। सीपरी बाजार के कार्यवाहक प्रभारी महेश ने बताया कि एक्सीडेंट में शब्द अग्रवाल की मौत हुई है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
https://ift.tt/2gKxiVr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply