झांसी के मुक्ताकाशी मंच (महाराजा गंगाधर राव कला मंच) परिसर में सरस मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें झांसी के विकास खंडों में समूह बनाकर घरेलू कामकाजी महिलाएं अपने उत्पाद लेकर आई हैं। दो दिन चलने वाले मेले में हाथ से बने उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है। बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार ने घरेलू कामकाजी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना लागू की है। इसी को लेकर उन्हें बाजार उपलब्ध कराकर उनके उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जा रहा है। बुधवार से शुरू हुए मेले का उद्घाटन मंडल आयुक्त बिमल दुबे ने करते हुए महिलाओं के बनाए गए उत्पादों की सराहना की। वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों ने बताया कि जिले के विकास खंडों में महिलाएं समूह बनाकर काम कर रही हैं। क्योंकि अधिकांश महिलाएं ग्रामीण परिवेश से आती हैं तो ऐसे में उन्हें बाजार मिलना और उनके बनाए गए उत्पादों की पब्लिसिटी मुश्किल होती है। इसी का ख्याल करते हुए सरस मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में ग्राहकों का भी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। इससे पहले मेले में स्टॉल सजाने वालीं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने नारी सुरक्षा पर आधारित जागरूकता रैली भी निकाली।
https://ift.tt/hlsvX39
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply