झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-27 पर रॉन्ग साइड से दौड़ते आए एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों दोस्त दिनेश (18) और अनिल रायकवार (21) मौके पर ही गिरकर जान गंवा बैठे। दोनों झांसी शहर में काम के सिलसिले में आए थे और रक्सा की ओर जा रहे थे। दोनों युवक झांसी के बरुआसागर क्षेत्र के ग्राम ताल रमन्ना के रहने वाले थे। घटना हंसराज मॉर्डन स्कूल के सामने हाईवे पर हुई, जहां अचानक सामने से गलत दिशा में आ रहा ट्रक उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर की तीव्रता ऐसी थी कि दोनों करीब 10 मीटर दूर जा गिरे और मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। रक्सा पुलिस मौके पर पहुंची और NHAI की एम्बुलेंस की मदद से दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। अब जानिए पूरा घटनाक्रम बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम ताल रमन्ना के रहने वाले अनिल और दिनेश दोस्त हैं। वह मजदूरी भी साथ ही करने जाते हैं। शुक्रवार को उन्हें झांसी के रक्सा इलाके में मजदूरी मिली थी। जिसके बाद दिनेश अपनी बाइक पर अनिल को बिठाकर रक्सा के लिए निकल पड़ा। दोपहर करीब 1.45 बजे दोनों रॉयल सिटी हाउसिंग सोसाइटी के सामने झांसी-कोटा हाइवे पर पहुंचे तो उनकी बाइक तेज रफ्तार में चल रही थी। यहीं, शिवपुरी की तरफ से एक ट्रक रॉन्ग साइड पर आ गया। दिनेश की नजर जब ट्रक पर पड़ी तो वह बाइक को कंट्रोल नहीं कर सका और मोड़ होने के चलते बाइक और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। यहां हाईवे सर्विस लेन पर चल रहे राहगीरों की नजर जब हादसे पर पड़ी तो लोग दोनों को देखने के लिए दौड़ पड़े। वहीं, अफरा-तफरी का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस और नेशनल हाईवे के इमरजेंसी सेवा पर कॉल कर मदद भी बुलाई लेकिन, दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अनिल की है दो महीने की बेटी मृतक अनिल रायकवार की तीन साल पहले सोनी से शादी हुई है। दोनों की दो बेटी हैं, जिनमें बड़ी बेटी दो साल की काव्या और दो महीने की बेटी ममता है। यहां पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है। वहीं, गांव के दो युवकों की हादसे में हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना का सीसीटीवी सामने आया नेशनल हाइवे पर हुई दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले दोनों दोस्तों का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों बाइक सवार युवक अपनी दिशा में ही चल रहे हैं। उनके आगे पहले एक ट्रक निकलता है, उसी ट्रक के पीछे दोनों बाइक सवार हैं। रॉन्ग साइड से आ रहा ट्रक पहले युवकों के आगे चल रहे ट्रक को कट मारता है, फिर दिनेश की बाइक को रौंदता हुआ वहां से भाग जाता है। यहां राहगीरों की नजर घटना पर पड़ती है तो वह शोर मचाते हुए उन्हें बचाने भागते हैं। कई लोगों ने ट्रक रोकने की कोशिश भी की लेकिन, वह नहीं रुका।
https://ift.tt/YNGJdSk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply