झांसी में चल रही SIR प्रक्रिया के बीच चौकाने वाला मामला सामने आया है। ओरछा गेट बाहर के खुशीपुरा इलाके की वोटर लिस्ट में फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम और उनके मकान का नंबर दर्ज मिला है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है कि अभिनेता ने 2003 में वोट भी डाला है। लेकिन, जब दैनिक भास्कर की टीम सच्चाई का पता लगाने उस इलाके में पहुंची तो लोगों ने कहा कि हमने अमिताभ बच्चन को सिर्फ फिल्मों में देखा है। दरअसल, पूरे प्रदेश में चल रहे SIR यानी स्पेशल इंटेंशिव रिवीजन में मतदाताओं से 2003 की वोटर लिस्ट में उनके परिजनों में से नाम मांगा जा रहा है। ऐसे में लगभग हर एक परिवार के पास 2003 की SIR वोटर लिस्ट है। इसमें कई लोगों को उनके नाम 2003 में वोट करने के बाद भी नहीं मिल रहे। लेकिन, ओरछा गेट बाहर के कछियाना मोहल्ले में अमिताभ बच्चन पुत्र हरिवंशराय बच्चन का नाम जरूर मिल गया है। साथ ही वोटर लिस्ट में उनका मकान नंबर 54 भी दर्ज है। साथ ही उनकी उम्र लिस्ट के अनुसार 76 साल है। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम झांसी सदर विधानसभा 312 में होने की जानकारी जब लोगों को हुई तो वह भी इस बात को लेकर अचंभित हो गए कि एक्टर अमिताभ बच्चन झांसी के वोटर हैं। ये वोटर लिस्ट दैनिक भास्कर ने खोजी और साथ ही उसमें नाम देखे तो यहां भाग संख्या 1 में अमिताभ बच्चन पुत्र हरिवंशराय बच्चन का नाम दर्ज मिला। साथ ही मकान नम्बर के रूप में 54 अंकित मिला। इसी मकान नम्बर पर सुरेंद्र कुमार (76) पुत्र राजेश कुमार का नाम भी दर्ज है। दोनों मतदाताओं का नाम लिस्ट में 543 और 544 वें नंबर पर है। पड़ोसी बोले- अमिताभ बच्चन को फिल्मों में देखा है झांसी की वोटर लिस्ट में अमिताभ बच्चन पुत्र हरिवंशराय बच्चन का नाम दर्ज होने की सच्चाई जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम उस इलाके में पहुंची जहां का अमिताभ बच्चन को निवासी बताया गया है। हम कछियाना मोहल्ले में पहुंचे तो यहां वह मकान नंबर भी मिल गया, जिसके पते पर अमिताभ बच्चन वोटर दर्ज हैं। लेकिन, मकान नंबर 54 की जगह यहां मंदिर बन चुका है। इसके बाद हमने आसपास के मकान मालिकों से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां अमिताभ बच्चन नाम का कोई भी व्यक्ति कभी नहीं रहा। जिस एक्टर अमिताभ बच्चन को यहां का वोटर बनाया गया है, उन्हें भी हम लोगों ने टीवी पर देखा है।
https://ift.tt/UWLkrJS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply