झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र की सत्यम कॉलोनी में युवक की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पड़ोस में रहने वाले शनि वर्मा के रूप में हुई है, जिसने 23 दिसंबर को उमेश साहू (30) पर घर के बाहर हमला किया था। गंभीर हालत में उमेश को उसकी बहन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, सत्यम कॉलोनी निवासी उमेश साहू काम से लौटकर घर पहुंचा ही था, तभी पड़ोसी शनि वर्मा ने बिना किसी स्पष्ट कारण के उसे पकड़ लिया और पेट पर चाकू से कई वार कर दिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की बहन शशि की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शनि वर्मा मुस्तरा रोड पर बाबा का आटा चक्की चौकी के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, वहीं हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। चार बहनों में सबसे छोटा था उमेश
मृतक उमेश साहू पुत्र आशाराम साहू चार बहनों में सबसे छोटा था। वह अपने दो बच्चों को पालने के लिए सब्जीमंडी में समोसे बेचने का काम करता था। घटना के दिन भी वह समोसे बेचकर घर लौटा तो उसके पड़ोस में रहने वाले शनि वर्मा ने पहले उसे गले से पकड़ा फिर उसके पेट पर चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मां ने बेटे को जमीन पर पड़े देखा तो उन्हें लगा कि बेटे ने कोई नशा कर लिया है, जिसके चलते वह जमीन पर गिर गया है। लेकिन पास जाकर देखने पर पता चला कि उमेश के पेट से खून की धार निकल रही है। इसके बाद ही उन्होंने घर से कुछ दूरी पर रहने वाली उमेश की बहन शशि को फोनकर खबर दी। शशि उमेश को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।
https://ift.tt/H0sXYQE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply