झांसी में पड़ोसी ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। जब तक परिजन पहुंचे आरोपी मौके से भाग गया। परिजन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्य कॉलोनी में रहने वाले उमेश साहू (30) सब्जी मंडी में समोसे बेचता था। उमेश साहू की बहन शशि ने बताया कि उमेश मंगलवार सुबह 8 बजे घर समोसे बेचने निकले थे। समोसे बेचने के बाद वह 12 बजे घर लौटे। उमेश ने घर के बाहर थैला रखा। घर के अंदर जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़े पड़ोस में रहने वाले शनि ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से घायल उमेश सड़क पर गिर गया। वहीं, आरोपी शनि वहां से भाग गया। मां को लगा नशा करके गिर गया कुछ देर बाद उमेश की मां बाहर निकली तो बेटे को सड़क पर पड़ा देखा। मां ने कहा- मुझे लगा बेटे ने नशा किया। मैं पास में गई, उसे उठाने की कोशिश की। उसे थप्पड़ भी मारा। जब नहीं उठा तो मेरी नजर पेट पर गई, जहां पर चाकू मारी गई थी। इसके बाद मैंने फोन कर अपनी बेटी को सूचना दी। मौके पर पहुंची उमेश की बहन शशि और उनके दो बेटे उमेश को ऑटो में लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। पूरे मामले में एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
https://ift.tt/cVuFU49
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply