झांसी में ग्राहक बनकर आई एक ‘मास्क गर्ल’ ने दुकान में शातिर तरीके से चोरी की। मास्क गर्ल ने पहले महिला दुकानदार को अपनी बातों में उलझाए रखा। फिर बोली- प्लीज आप बिछिया दिखा दीजिए। बस जैसे ही महिला दुकानदार बिछिया का डिब्बा उठाने के लिए पीछे मुड़ती है, तुरंत ही मास्क गर्ल ने कुर्सी पर रखा मोबाइल उठा लिया। इसके बाद उसे छिपाकर अपने थैले में रख लिया। धीरे-धीरे मोबाइल को साइलेंट पर किया, फिर स्विच ऑफ कर दिया। और बिना कुछ खरीदे ही दुकान से चली गई। थोड़ी देर बाद मोबाइल नहीं मिलने पर दुकानदार ने कॉल लगाया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था। तब सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तब चोरी का पता चला। घटना बुधवार की है। आज इसका CCTV फुटेज सामने आया है। घटना मऊरानीपुर कस्बे की है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए 5 मिनट में ही मोबाइल चुराकर ले गई मऊरानीपुर के वाजपेईपुरा मोहल्ला निवासी सौरभ चउदा पुत्र बृजमोहन चाउदा की दमेले इंटर कॉॅलेज के पास जनरल स्टोर की दुकान है। दुकानदार सौरभ ने बताया- बुधवार को दुकान पर पत्नी संगीता बैठी थी। तभी एक लड़की आई। वो चेहरे पर मास्क लगाए हुए थी। वो मेरी पत्नी से बोली- बिछिया दिखा दीजे। तो संगीता ने उसे बिछिया दिखाए। तब उसने पत्नी को बातों में उलझा लिया। फिर बोली- थोड़ी अच्छी क्वालिटी में दिखाइये। पत्नी संगीता बिछिया उठाने पीछे मुड़ी तो उसने कुर्सी से मोबाइल उठाकर छुपा लिया। फिर स्विच ऑफ करके ले गई। थोड़ी देर बाद पत्नी ने मोबाइल देखा तो नहीं मिला। तब फोन लगाया तो नंबर बंद था। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे देखे तो चोरी का पता चला। वो दुकान में लगभग 5 मिनट रही और बिना कुछ खरीदे ही चली गई। मुंह पर लगाए थी मास्क चोरी की घटना का 1 मिनट 10 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की दुकान पर नीले रंग की हुडी पहनकर आती है। वो मुंह पर मास्क भी लगाए रहती है। महिला दुकानदार उसे बिछिया दिखा रही होती है। जैसे ही वो सामान उठाने के लिए पीछे मुड़ती है तो मास्क गर्ल कुर्सी से मोबाइल उठा लेती थी। फिर उसको स्विच ऑफ कर देती है। 5 मिनट के अंदर ही वो दुकान से चोरी करके चली जाती है। मऊरानीपुर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और फुटेज के आधार पर युवती की पहचान की जा रही। आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी युवती का सुराग मिल सके। जल्द ही युवती को पकड़ लिया जाएगा। ……………. ये खबर भी पढ़िए- ‘मेरी वाइफ को कोई होटल ले जाए, मुझे पसंद नहीं’:वाराणसी में युवक ने चलती बाइक से VIDEO बनाकर जान दी; लव मैरिज की थी वाराणसी में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर जान दे दी। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौत से पहले युवक ने बाइक चलाते हुए साढ़े सात मिनट का वीडियो बनाया। युवक ने पत्नी के साथ अपने संबंधों और 498A (दहेज उत्पीड़न) कानून के दुरुपयोग के बारे में बात की। यह भी कहा कि पत्नी का एक लड़के से अफेयर है। वह बेटे से भी नहीं मिलने दे रही है। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/kXRjNvV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply