झांसी में डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक ने भट्टागांव की रहने वाली महिला के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। नवाबाद थाने में दर्ज कराए गए मुकदमें में अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर नौकरी पाने की कोशिश की। साथ ही कोर्ट भी पहुंच गई। जब मामले की तहकीकात की गई तो स्थिति स्पष्ट हो गई। अब महिला की तलाश की जा रही है। प्रवर डाक अधीक्षक वरुण मिश्रा ने नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विभाग में कैजुअल लेबर की भर्ती पर प्रतिबंध है। लेकिन भट्टागांव की रहने वाली शिवानी वर्मा पत्नी अमित वर्मा ने 31 मई 2017 का फर्जी नियुक्ति पत्र बना लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को कुछ दिनों के लिए काम पर रखा गया था, जिसके बदले में उसे दैनिक भुगतान किया जाता रहा। लेकिन, उसकी नियुक्ति विभाग में कभी भी नहीं की गई। महिला ने जब फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर जॉइनिंग की मांग की तो विभाग ने मामले की जांच कराई। इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब विभाग ने शिवानी वर्मा पत्नी अमित वर्मा और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
https://ift.tt/w7pvL0F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply