झांसी में महिला टीचर को अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे टीचर स्कूटी समेत सड़क पर गिर गईं। इसके बाद टैंकर उनकी ऊपर से गुजर गया। इस घटना में टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। यहां मौका पाकर टैंकर ड्राइवर फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर इलाके के मास्टर कॉलोनी की रहने वालीं 32 साल की सरकारी टीचर निधि गुप्ता झांसी से सटे मध्य प्रदेश के दतिया जिले के उन्नाव बालाजी में राजीकीय इंटर कॉलेज की टीचर हैं। जबकि, उनके पति आनंद गुप्ता झांसी टैक्स बार के एडवोकेट हैं। मंगलवार को निधि हर दिन की तरह स्कूटी से स्कूल गई हुई थीं। शाम को स्कूल ऑफ हुआ तो वह घर लौटने के लिए निकलीं। निधि के पति आनंद गुप्ता ने बताया कि वह हेलमेट पहनकर ही स्कूटी चला रही थीं। जब वह झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के राधिका आर्किड के पास पहुंचीं तो यहां पीछे से एक तेज रफ्तार आयल टैंकर आ गया। इससे पहले निधि सम्भल पातीं टैंकर चालक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे निधि सड़क पर ही गिर गईं। इसके बाद टैंकर चालक उनके ऊपर से ही टैंकर का पहिया निकाल कर ले गया। इससे निधि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीर मदद के लिए दौड़े तो इसी अफरा तफरी का फायदा उठाते हुए टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टीचर के पति को घटना की जानकारी दी। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 11 महीने का है बेटा टीचर निधि गुप्ता की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। बबीना के खैलार की रहने वालीं निधि की शादी साल 2021 में एडवोकेट आंनद गुप्ता से हुई थी। दोनों का 11 महीने का एक बेटा भी है। पत्नी की मौत से पति बेसुध हैं। वहीं, उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब टैंकर चालक की तलाश में जुटी है।
https://ift.tt/OzcFfou
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply