झांसी में सोमवार को डॉ. बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीताराम अहिरवार (65) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने डॉक्टर मित्र से मिलने के लिए जा रहे थे। अस्तपाल के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। शव देखकर पत्नी और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। हादसा नवाबाद थाना क्षेत्र के गढ़मऊ रोड पर सुशीला हॉस्पीटल के पास हुआ है। बाइक खड़ी करके सड़क पार कर रहे थे सीताराम अहिरवार जालौन के बरौदा गांव के रहने वाले थे। कई सालों से वह परिवार के साथ प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ स्थित तलैया मोहल्ला में रहते थे। उनके भांजे उमेश ने बताया- मेरे मामा सीताराम पुनावली कलां स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य थे। सोमवार शाम को वह गढ़मऊ रोड स्थित सुशीला हॉस्पीटल में अपने दोस्त डाॅ. राजकुमार वर्मा से मिलने जा रहे थे। हॉस्पीटल के पास बाइक रोडकर वह सड़क पार कर रहे थे। तभी गढ़मऊ की तरफ से तेज गति में आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने की वजह से मामा बेहोश हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उनको मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां पर मामा को मृत घोषित कर दिया गया। पापा हमें छोड़कर कहां चले गए हादसे की सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यहां सीताराम का शव देखकर पत्नी और बेटी रोने लगे। बेटी पिंकी रोते हुए बोली- पापा हमें छोड़कर कहां चले गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सीताराम की दो बेटी पिंकी और प्रीति हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। पति का शव देखकर पत्नी पार्वती बेसुध हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/kbl2ecz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply